BILASPUR. कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस व बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आने वाले सप्ताह से ट्रैक बदला जाएगा। जिससे यात्रियों के लिए सफर आराम दायक होगा। काफी समय से इस ट्रेन के रैक को बदलने की मांग की जा रही थी। जिसे रेल प्रशासन से पूरा किया है। अब एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त है। रेल परिचालन की दृष्टि से भी एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है।
बता दें, कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच में यात्री सफर कर सकेंगे। इसकी प्लानिंग काफी समय से हो रही थी। रेल परिचालन की दृष्टि से भी एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है।
वर्तमान समय की मांग और स्पीड की बात की जाए तो कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110 से 130 किलोमीटर की तुलना में 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है।
एलएचबी कोच क्या है समझे
ट्रेनों में अलग-अलग तरह के कोच का प्रयोग किया जाता है। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसमें आईसीएफ कोच की तुलना में बर्थ की संख्या भी अधिक है।
इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा मिलेगी। वहीं दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। जिससे सफर आराम दायक होता जा रहा है।
12 मार्च से शुरू हो जाएगी सुविधा
सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोरबा नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस एवं बिलासपुर नेताजी सुभाचंद्रबोस इतवारी-बिलासपुर व इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारंपरिक कोच के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सुविधा नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी कोरबा एक्सप्रेस में 12 मार्च से व इतवारी एक्सप्रेस में 13 मार्च से शुरू होगी। वहीं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च को उपलब्ध रहेगी।