RAIPUR. छत्तीगसढ़ समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रयास कर रही है। दरअसल, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किया गया है। वे डाक मत पत्र से वोट डाल सकेंगे।
इसके साथ ही डाक मतपत्रों के लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनेगा। इसकी रिपोर्ट रोज केंद्रीय चुनाव अायोग को भेजी जाएगी। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं।
CEO रीना बाबासाहेब कंगाले के अनुसार इन 10 सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को बूथों पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है।
ऐसे सभी कर्मियों को चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है। राज्य में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए फॉर्म 12घ जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, राजनांदगांव, कांकेर एवं महासमुंद में अंतिम तिथि 2 अप्रैल, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर में अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।
इन कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति भी साथ में संलग्न करनी होगी। वोटरलिस्ट में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग किया जा सकता है। इसमें वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है।
बैठक में सभी राज्य नोडल अधिकारियों को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को फॉर्म 12घ के आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा। चुनाव आयेग के मुताबिक नियत समय तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लगातार 3 दिनों तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संचालित किया जाएगा।