BILASPUR.राष्ट्र में आपसी भाईचारा बनाने, नशामुक्त समाज व मांसाहार मुक्त समाज का निर्माण करने युवाओं में चरित्र, चेतना व पुरूषार्थ जैसे गुणों का निर्माण कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय शक्ति चेतना शिविर का आयोजन साइंस काॅलेज मैदान में किया जाएगा। इसमें समाज के लोगों को नशा मुक्ति व मांसाहार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प कराया जाएगा। इसकी जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजन समिति ने दी।
बता दें, भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में साइंस कालेज मैदान सरकण्डा में दो दिवसीय शक्ति चेतना शिविर का आयोजन 10 फरवरी से होगा। जिसमें खास तौर पर युवाओं को आगे आकर समाज के कल्याण में सहयोग करने की अपील की जाएगी। साथ ही संकल्प कराते हुए समाज को नशा मुक्त व मांसाहार मुक्त करने प्रेरित भी किया जाएगा।
इसकी जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 1 लाख से अधिक लोग मां भगवती की आराधना करेंगे। माता की आरती में सम्मिलित होकर संकल्प भी लेंगे। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म व ऋषि परंपरा को निभाते हुए अपने तप बल, कर्म वाणी व सरल साधारण धार्मिक नियमों से धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्प बद्ध है।
समाज की बुराईयों को दूर करने का संकल्प
इस शिविर में देश में व्याप्त अनीति, अन्याय, अधर्म, जातिभेद, छुआछूत, सांप्रदायिकता, भय, भूख व भ्रष्टाचार को समाप्त करने संकल्प व मां भगवती की पूजा की जाएगी।
मांसाहार व नशा मुक्ति का दिलाएंगे संकल्प
समिति के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी समिति ने अभी तक लाखों लोगों को नशा मुक्ति व मांसाहार से मुक्त किया है। वहीं इस शिविर में भी लोगों को मांसाहार व नशा मुक्ति के लिए संकल्प कराया जाएगा। क्योंकि नशा मुक्त भारत ही देश के विकास में सहयोगी होगा।