BILASPUR.कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर के कोनी में बन रहे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। अस्पताल 200 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। जिसका निर्माण कार्य पिछले पांच सालों से चल रहा है। इसके निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने से शहरवासियों को लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने डॉक्टरों व कर्मचारियों के भर्ती के लिए निर्देश दिए।
बता दें, कोनी में सिम्स को विस्तारित करने के लिए मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का निरीक्षण कलेक्टर अवनीश शरण ने किया। हाईकोर्ट ने शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी न हो यह जिला प्रशासन से कहा है। ऐसे में कलेक्टर हर एक कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को लाभ देना चाहते है। इसी कड़ी में पूरे शहर की व्यवस्थाओं को देख रहे है। मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल भी शहर के स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाएगा। इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
15 फरवरी तक का दिया समय
कलेक्टर ने काफी समय से बन रहे इस अस्पताल के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा है। अभी तक 98 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। इसे पूरा करने के लिए 15 फरवरी का समय दिया गया।
केन्द्र व राज्य सरकार का सहयोग
इस अस्पताल का निर्माण केन्द्र व राज्य सरकार दोनों के सहयोग से ही हो रहा है। निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से किया जा रहा है। यह शहर का एक मात्र 10 मंजिला अस्पताल होगा। जहां पर 280 बेड होंगे। इलाज की सुविधा भी बेहतर देने के लिए खास होगा।
अभी शुरू होंगे ये विभाग
इस मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में अभी नेफ्रोलाजी, यूरोलाजी, कार्डियोलाजी, सीटीवीएस, न्यूरोलाजी और न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल है। जिसकी शुरूआत जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए है। ग्राउण्ड फ्लोर में रेडियोलाजी और कैजुअल्टी की व्यवस्था होगी। पहले और दूसरे मंजील में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक कार्य, चौथी मंजिल में आपरेश्ज्ञन थिएटर और कैथलैब, पांचवी मंजिल में सर्विसेज के साथ छठवें से दसवें मंजिल तक विभिन्न मेडिकल वार्ड होंगे।
फायर सेफ्टी ऑडिट करने कहा
कलेक्टर ने निरीक्ष के दौरान कहा कि अस्पताल का संचालन शुरू होने से पहले फायर सेफ्टी आडिट करा लिया जाए। अस्पताल शुरू होने के बाद इसे करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने लिफ्ट आडिट और लोकल बाडी आडिट करने के लिए कहा है।