BILASPUR.फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियांवयन के लिए फसल बीमा की तारीख 31 दिसंबर है। इस योजना में गेहूं सिंचित एवं असिंचित, चना, अलसी, सरसों जैसे फसलों का बीमा किया जा रहा है। इसमें किसानों को विपरीत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।
बता दें, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 के लिए जिले में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने के लिए फसल बीमा प्रचार रथ का शुरू किया गया है। जिसको जिला अधिकारी अवनीश शरण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो ऋणी कृषक योजना में शामिल नहीं होना चाहते है उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी विकल्प चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 24 दिसंबर 2023 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा चालू मौसम के लिए स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा। साथ ही कृषकों को अपना आधार रबी के लिए अंतिम तिथि में या उससे पूर्व अपडेट कराना होगा।
अऋणी कृषकों को देने होंगे ये दस्तावेज
फसल लगाने वाले अऋणी सभी किसानों को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधारकार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र(बी-1, बी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो। फसल बुवाई प्रमाण पत्र अथवा फसल बाने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाइल नंबर, बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिए फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र जैसे दस्तावेज देना अनिवार्य है।
तय की गई बीमा की राशि
गेहूं सिंचित बीमत राशि प्रति हेक्टेयर 26 हजार रूपये प्रीमियम राशि प्रति हेक्टयेर 1.50 प्रतिशत की दर से 390 रूपये। गेहूं असिंचित हेतू बीमित राशि 23 हजार रूपये की प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 345 रूपये। चना बीमित राशि 31 हजार रूपये प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 465 रूपये। अलसी बीमित राशि 18 हजार रूपये प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 270 रूपये व सरसों के लिए बीमित राशि 21 हजार रूपये प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 315 रूपये।