BHILAI. छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही अब आम जनता की जेब पर बोझ डालने की तैयारी शुरू हो गई है। नेहरू नगर चौक से अंजोरा जाने वाली बाइपास सड़क में अब फिर से टोल टैक्स वसूली की तैयारी है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 07 पासिंग की नान कॉमर्शियल वाहनों से 22 दिसंबर को टोल वसूलने की सूचना जैसे ही सामने आई आम जनता में आक्रोश दिख रहा है। रविवार को भाजपा के कुछ नेता और कार्यकर्ता टोल नाका पर जाकर कंपनी के अधिकारियों से इस मुद्दे को लेकर मिले। चर्चा के दौरान तनाव की स्थिति भी बनी। भाजपाइयों ने सांसद विजय बघेल से कंपनी के लोगों की बात भी कराई।
सांसद विजय बघेल का कहना है कि 07 पासिंग के वाहन चालकों से एक रुपये भी टोल टैक्स की वसूली नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि नेहरू नगर से अंजोरा के बीच पड़ने वाले टोल नाका (धमधा नाका) में सीजी 07 गाड़ियों का टोल लेना बंद कर दिया गया था। अब कंपनी द्वारा फिर से सीजी 07 पासिंग की गाड़ियों से 22 तारीख से वसूली किए जाने का नोटिस जारी किया गया। सांसद विजय बघेल के निर्देश पर भाजपा नेता उज्जवल दत्त के साथ कई कार्यकर्ता टोल नाका पहुंचे। टोल कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें तनाव की स्थिति भी बनती रही। भाजपा नेताओं ने कहा अगर कंपनी सीजी 07 गाड़ियों से वसूली करेगी तो आंदोलन किया जाएगा। टोल कंपनी के अधिकारियों से सांसद विजय बघेल ने मोबाइल से बात भी की और निर्देशित किया कि सीजी 07 वाली गाड़ियों के चालकों से टोल टैक्स ना वसूला जाए। इधर कंपनी के अमित कुमार ने कहा कि टोल टैक्स लेने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विरोध की स्थिति बन रही तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सूचना दी जाएगी। NHAI से जैसा निर्देश मिलेगा उसके हिसाब से आगे काम किया जाएगा।
भाजपाइयों ने टोल के सामने किया प्रदर्शन
भाजपा नेता उज्जवल दत्त ने बताया, कंपनी ने अब तक जितनी लागत सड़क निर्माण पर खर्च किया है, उससे ज्यादा वसूली कर चुकी है। टोल कंपनी गलत ढंग से अपने कार्यों को आकलन कराकर लोगों से टोल वसूली कर रही है। राजनांदगांव क्षेत्र में सीजी 08 गाड़ियों का टोल नहीं लिया जाता है और रायपुर के टोल नाका में भी सीजी 04 की गाड़ियों का टोल नहीं लिया जाता है। इसीलिए दुर्ग में भी स्थित टोल नाका में सीजी 07 की गाड़ियों का टोल किसी कीमत पर नहीं लिया जाना चाहिए। टोल नाका कंपनी के मालिक अपनी कांग्रेसी मानसिकता के तहत इस प्रकार का कार्य कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में विनोद अग्रवाल,सुरेश सिंह, सिन्हा समाज के महामंत्री रिखी राम सिन्हा, प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप धुर्वे, मनोज डडसेना, विमल पांडे, डीपी सिंह , प्रदीप सिंह , संदीप सिंह, रविंद्र कुमार विशाल सिंह, दानी राम सोनवानी, कृष्णमूर्ति, लुमेश कुमार,अभिषेक सिंह ,विशाल सिंह, चंद्रशेखर जनबंधु,शंकर राव आदि उपस्थित रहे।
टोल फ्री करने मुकेश चंद्राकर ने चलाई थी मुहिम
दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा पर निजी वाहन (नान कमर्शियल) सीजी 07 को जून-2023 से टोल टैक्स फ्री किया गया था। सीजी 07 कार चालक आरक्षित लेन 01 और 08 से मुफ्त आवागमन करते हैं। दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले कार चालक लेन 8 और राजनांदगांव से दुर्ग आने वाले कार चालक लेन 1 से नि:शुल्क आना-जाना करते हैं। पहले यहां 75 रुपये टोल लिया जाता था। पिछले सरकार में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने सीजी 07 सीरीज की छोटी गाड़ियों को दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने लंबे समय से मुहिम चलाई थी। इसके बाद दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा की ओर से टोल फ्री संबंधी सूचना लगाई गई थी।