BILASPUR.छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तारीख 17 नवंबर है। उससे पूर्व ही भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग, बुजुर्ग व कर्मचारियों को उनके मतदाधिकार का प्रयोग करने बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा दी। जिसमें बिलासपुर जिले से मतदान किया गया। इसमें 3122 कर्मचारियों ने मतदान किया। वहीं बुजुर्ग व दिव्यांग दोनों को मिलाकर कुल 374 ने बैलेट पेपर से मतदान कर लिया है।
बता दें, इस बार भारत निवार्चन आयोग ने बुजुर्ग व दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करते हुए मतदान घर से करने का अवसर दिया। जिसमें बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर मताधिकार का प्रयोग किया। इस सुविधा के कारण उन्हें मतदान के लिए मशक्कत करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। घर से ही मतदान का अवसर मिलने से बुजुर्ग व दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान है।
पोस्टल बैलेट से कर्मचारियों ने किया मतदान
जिले में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के साथ ही चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को भी मतदान करने की सुविधा दी गई। अब तक 3 हजार 122 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा भी मतपत्र जमा करने की व्यवस्था की गई है।
इन जगहों से डाले गए वोट
दिव्यांगों को होम वोटिंग के माध्यम से मतदान करने अवसर दिया गया। जिसमें बिलासपुर जिले में आने वाली 6 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों में दिव्यांग व बुजुर्गों की संख्या कोटा में 78, तखतपरु में 73, बिल्हा में 42, बिलासपुर में 64, बेलतरा में 69 व मस्तूरी में 48 रहे।