RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की आज राजीव भवन में बैठक हुई। मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक चल रही है। बैठक के पहले दिन यानि आज शनिवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 41 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन कर रही हैं। दूसरे दिन शेष 39 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चर्चा होगी। इस दौरान कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बंपर जीत का दावा किया है।
छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर मतदान को लेकर चर्चा की और कहा जनता के उत्साह ने बताया दिया है कि छत्तीसगढ़ का भरोसा जीत रहा है और पूर्ण बहुमत से हम पुन: सरकार बनाने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक के बाद दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस के पक्ष में फीडबैक मिल रहा है, अगर कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट है।
वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। चुनाव में घोषणा पत्र के असर को लेकर उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में भी जनघोषणा पत्र का असर हुआ था। इस बार भी लोग हमारी बातों पर विश्वास कर रहे हैं, क्योंकि हमने पिछली बार जो बातें कही उसे पूरा कर दिखाया, इसलिए जनता को विश्वास है हमने जो कहा है उसे आगे भी पूरा करेंगे। बैठक में कांग्रेस की प्रत्याशी और विधायक दलेश्वर साहू, यशोदा वर्मा और सावित्री मंडावी समेत तमाम विधायक उपस्थित रहे। बैठक में पहुंचे प्रत्याशी रिलैक्स मूड में भी नजर आए और शंकर नगर के ही एक रेस्टोरेंट पहुंचकर समोसा और रसमलाई खाते दिखे।