BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी 21 अक्टूबर से दुर्ग जिले में भी नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
इसी कड़ी में दुर्ग जिला मे आज 26 अक्टूबर को 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें दुर्ग शहर प्रत्याशी अरूण वोरा, मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, निर्मल कोसरे कांग्रेस, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, भूषण नादिया बसपा, हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
पैसे की पोटली लेकर पहुंचे ये प्रत्याशी
इसके साथ ही वैशाली नगर से शंकर लाल साहू भी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। आपको बता दें, शंकर लाल साहू राम नगर मुक्तिधाम में पिछले 20 सालों से शवों का अंतिम संस्कार करते आ रहे है। दुर्ग जिले में वैशाली नगर क्षेत्र में सरकार की भ्रष्टाचारी और उनके किए गए कार्यों से नाखुश होकर इन्होंने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया।
नवा दुर्ग में देखने मिलेगा अभी बहुत कुछ– अरुण वोरा
नामांकन दाखिल करने पहुंचे अरुण वोरा से जब नवा दुर्ग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, नवा दुर्ग में अभी बहुत कुछ नया होना बाकी है। दुर्ग का रूप और भी बदलेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि दुर्ग की जनता इस बार भी हम पर भरोसा जरूर जताएगी।