BILASPUR. चुनाव आयोग के द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से शनिवार को नामांकन पत्र देने व जमा करने का कार्य शुरू हो गया है। बिलासपुर विधान सभा के तहत 6 सीट है। बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, कोंटा, तखतपुर इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन फार्म देने कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन फार्म जमा नहीं किया।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है। आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के लिए नामांकन फार्म से ही चुनाव कार्य की शुरूआत हो गई है। बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय में 6 विधानसभा के तहत अलग-अलग व्यवस्था कर नामांकन फार्म दिया जा रहा है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
पहले दिन 28 नामांकन फार्म जारी
दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना के साथ ही शनिवार को उम्मीदवार व उनके समर्थक नामांकन के लिए पहुंचे। जिसमें कुल 28 नामांकन फार्म जारी किए गए है।
इन लोगों ने लिया नामांकन फार्म
विधानसभा चुनाव के लिए निक्षेप राशि जमाकर नामांकन पत्र करने वाले उम्मीदवारों में बिलासपुर से चंद्रशेखर पांडेय, तोलाराम रेलवानी, मनोज कुमार टंडन, रश्मि साहू, विजय आहूजा, अरूण तिवारी, पूरनलाल छाबरिया, अनिलेश मिश्रा ने लिया। कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिया। कोटा विधानसभा से मनोज कुमार बिरको, नंद किशोर राज, नेतराम साहू, अटल श्रीवास्तव ने फार्म लिया। तखतपुर विधानसभा से प्रदीप दुबे, मस्तूरी से डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, चंद्रकांत रात्रे, सुखराम खरे, संतुला देवी पाटले ने फार्म लिया।