BILASPUR.नवरात्रि में चैतुरगढ़ स्थित माता के दर्शन कर वापस लौट रहा परिवार गुरूवार को हादसे का शिकार हो गया। घटना रतनपुर क्षेत्र की है। जब परिवार रतनपुर के पास पहुंचा तो उनका पिकअप खड़े ट्रेलर से टकरा गया। पिकअप में 22 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में पिकअप में सवार 10 से अधिक लोग घायल है वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन 22 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल थे। अमेरी के रहने वाले कुर्रे परिवार की पिकअप है जिसमें परिवार व रिश्तेदार कोरबा के चैतुरगढ़ माता के दर्शन के लिए गए थे।
लौटते समय यह हादसा हो गया। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। वहीं गंभीर हालत वालों को सिम्स रिफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते हुए रतनपुर सीएमएसओ भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से मिले। रतनपुर पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी प्रत्यक्षदशिर्यों ने दी। जिसके बाद वहां जाकर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
अंधेरे में नहीं दिखा ट्रेलर
रतनपुर दर्रीपारा बाईपास के पास बहुत अंधेरा होने के कारण चालक ट्रेलर को देख नहीं पाया। जिसके कारण पिकअप ट्रेलर से जा टकराई और हादसा हो गया। हादसे के दौरान वाहन में सवार लोगों के आवाज सुनकर प्रत्यक्षदर्शियों ने सहायता की व सभी को वाहन से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी।