RAIPUR. प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देश के बाद प्रदेशभर में कार्रवाई हुई है। अब तक करीब साढ़े 12 हजार लाइसेंसी हथियार में से 8 हजार 800 से ज्यादा हथियार जमा करा लिए गए हैं। इनमें से 3 हथियार जब्त किए गए हैं, और 10 के लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं।
आर्म्स एक्ट के तहत 1200 से ज्यादा प्रकरण दर्ज कर अपराधियों से 1284 हथियार जब्त किए गए हैं, कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। प्रदेश के 54 ऐसे अपराधियों को उनके जिले से निष्काषित कर दिया गया है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों से साढ़े 18 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है।
इधर अवैध शराब को लेकर भी बड़ी कार्रवाई हुई है। अब तक करीब 20 हजार केस दर्ज किए गए हैं, और 5 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन पदाधिकारी आशीष टिकरिया ने आज प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था मजबूत करने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं कवर्धा जिले में भी आदर्श आचार संहिता के नियमों को पालन कराने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। यही कारण है कि जिले के कुल 327 लाइसेंसी हथियारों में से लगभग 300 हथियार को अपने पास जमा करा लिया है, जबकि शेष बचे हथियारों को जल्द जमा कराने की दावा किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आचार संहिता के दौरान हथियारों का कोई दुरूपयोग न करें इसलिए जमा कराई जा रही है। वहीं आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश से दुर्ग आ रही एक कार से पुलिस और राजस्व विभाग की टीम एक लाख बीस हजार कैश जब्त किया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी द्वारा संतुष्ट दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण ये कारवाई किया है।