RAIPUR. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश मैं भारत जोड़ो सम्मेलन किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भारत जोड़ो सम्मेलन का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी थे। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 4000 किलोमीटर की यात्रा कर राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का काम किया, उनके उसी पैगाम को पहुंचाने वह रायपुर आए हैं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अमन चैन और भाईचारा का माहौल है। उन्होंने देश में चल रहे भारत बनाम इंडिया विवाद पर कहा कि एम्स, इसरो, भारतीय नोट, कहां-कहां से इंडिया शब्द बीजेपी सरकार हटाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि क्या केंद्र सरकार नोटबंदी का दूसरा दौर लाना चाह रही है क्योंकि हर नोट से इंडिया हटाना पड़ेगा। भारत जोड़ो सम्मेलन में इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा से प्रभारी चंदन यादव समेत अल्पसंख्यक विभाग के तमाम बड़ी पदाधिकारी शामिल हुए।
बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भारत जोड़ो सम्मेलन करने आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होनें मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा भाजपा देश तोड़ने का काम कर रही है। नफरत फैला रही है, लेकिन राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा कर देश जोड़ रहे हैं। मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने उन पुराने बायनों को लेकर भी सफाई दी जो काफी विवादास्पद रहे हैं । फिर चाहे आजम खान की तारीफ में कसीदे करने पढ़ने वाले बयान हो या फिर मुसलमानों का आह्वान करते हुए यह कहना कि इमानवालो, मरने से पहले 4- 6 को मारकर मरना। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भी उन्होने अपनी बात रखी।