RAIPUR. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइंस कॉलेज ग्राउंड मंच से जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ सौगात दी है। इसके साथ ही राज्य में चलाए जा रहे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस दौरान मंच पर भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
09 सालों में छत्तीसगढ़ में हुए ये काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने 09 साल के कार्यकाल में किये जाने वाले कार्य व इस दौरान छत्तीसगढ़ में हुए विकास की जानकारी दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 30 फीसदी गांवों से ज्यादा में मोबाइल कनेक्टिविटी में वृद्धि की बात कही इसके साथ उन्होंने कहा कि रायपुर-धनबाद, रायपुर विशाखापट्टनम कारीडोर से विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ के आय में वृद्धि हुई। 2014 में प्रदेश को 13 सौ करोड़ मिले थे, लेकिन 20-21 तक बढ़कर 2800 करोड़ रुपए रायल्टी मिलने लगी। वही डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास हुआ।
छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले जिसमें गरीबों के 06 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं। बेरोगजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक सहायता दी गई है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 05 हजार करोड़ रुपए की मदद दी। 60 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े रेहड़ी-पटरी वालों को नगद राशि दी गई। मनरेगा में भी 25 हजार करोड़ रुपए की मदद दी गई है। इसकेअलावा आयुष्यमान योजना के जरिये छत्तीसगढ़ के 75 लाख लोगों को मदद मिल रही है।
सड़क नेटवर्क के निर्माण से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रगतिशील खनिज से संपन्न है। यहां सड़क नेटवर्क का निर्माण करना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि खनिज संपन्न वैल्यू एडिशन से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।