RAIPUR. SSIPMT रायपुर अपने शिक्षा नीति के लिए हमेशा से ही चर्चे में रहता है. यहां कई प्रकर के कार्यकर्म होते है, जो बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाते है. इसी कड़ी में स्टार्टअप और उद्यमिता के विषय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन फिर हुआ. इस सेमिनार में छात्रों ने उद्यम को शुरू करने और स्टार्टअप को संचालित करने के गुर सीखे. इस पूरे सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार और स्टार्टअप की जागृति को बढ़ावा देना था. निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन वह अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.
इस सेमिनार में एवरेक्स प्रा. लिमिटेड और SSIPMT, रायपुर के पूर्व छात्र सागर साहू ने अपने अनुभव और अपने स्टार्टअप की यात्रा को साझा किया। इस सेमिनार में बीटेक प्रथम और द्वितीय वर्ष के लगभग 40 छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सहायक प्रोफेसर उपेंद्र सोनी एवं अतुल चक्रवर्ती सदस्य (बीजी) के निर्देशन में किया गया।
स्टार्टअप को संचालित करने के सीखे गुर
इस सेमिनार में छात्रों ने उद्यम को शुरू करने और स्टार्टअप को संचालित करने के गुर सीखे। छात्रों ने यह भी सीखा कि उद्यमिता संचालन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को कैसे हल किया जाए। इसके अलावा छात्रों ने पंजीकरण प्रक्रिया और स्टार्टअप कंपनी के गठन के बारे में भी जाना।
नवाचार और स्टार्टअप की जागृति को बढ़ावा देना रहा मुख्य उद्देश्य
इस पूरे सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवाचार और स्टार्टअप की जागृति को बढ़ावा देना था. इस सेमिनार के दौरान संस्था के निशांत त्रिपाठी ने उद्यमिता और स्टार्टअप के महतवपूर्ण बताया। वहीं प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन ने कहा कि कॉलेज के छात्रों के छह स्टार्टअप हैं और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इसमें बढ़ोतरी होगी।