LUDHIANA. लुधियाना के एक रिहायशी इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए. गैस लीक के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. बचाव एवं राहत कार्य को अंजाम देने के लिए एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं. गैस से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. ंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को दुखद बताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है. कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने अपने घरों से बाहर आ गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
रविवार को जहरीली गैस रिसाव के बाद पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा के पास सुआ रोड पर एक कारखाने के अंदर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. गैस का रिसाव पहली बार सुबह करीब सवा सात बजे के आसपास हुआ था. कई लोगों ने बताया कि घरों में उनके सदस्य हैं, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन के लोग उन्हें अपने घर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान, एक किराना स्टोर और एक मेडिकल क्लिनिक सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के एक ब्लॉक से लीक हुई. आसपास के निवासी कथित तौर पर अपने घरों में बेहोश हो गए हैं और वर्तमान में इस क्षेत्र में प्रवेश करना किसी के लिए भी असुरक्षित है. सिविल अस्पताल में दो पुरुष, चार महिला और दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. इन सभी को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. लाए गए 2 पुरुषों की हालत गंभीर बनी हुई है.