BHILAI. भिलाई में आज से होने जा रही शिव महापुराण कथा के लिए सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भिलाई पहुंच चुके है। 25 अप्रैल से एक मई तक चलने वाली शिव महापुराण कथा के लिए छत्तीसगढ़ के गांव-गांव से लेकर दूसरे राज्यों से भी लाखों लोग भिलाई पहुंच रहे है। सिविक सेंटर स्थित कथा स्थल में 22 और 23 अप्रैल से श्रोताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं बड़े कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए दुर्ग जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति के लोग जोर-शोर से जुटे हुए है। सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम के पास ‘शिव महापुराण कथा’ कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए दुर्ग कलेक्टर के साथ संबंधित विभागों का अमला पहुंचा।
स्टेडियम के पास तय किए दस पार्किंग
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों से भी लोग पहुंच रहे है। साथ ही दूसरे राज्यों से भी श्रोता शिव महापुराण कथा सुनने पहुंच रहे है। देश भर से आने वाले लोगों के लिए जयंती स्टेडियम सहित टाउनशिप और भिलाई के अलग-अलग इलाकों में कुल 10 पार्किंग स्थल बनाए गए है। जहां निर्धारित मार्गों से आने वाले लोग तय स्थान पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे। इसमें भिलाई विद्यालय, सेक्टर-6 ग्राउंड, सेक्टर-7 के कल्याण कॉलेज ग्राउंड, भिलाई होटल के सामने सेक्टर-10, रुआबांधा, सिविक सेंटर, दशहरा मैदान चौक और मंदिर चौक का चिन्हांकन किया गया है। साथ ही एक तय सीमा के बाद प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, लगाए 200 CCTV
सात दिनों के शिव महापुराण कथा में रोजाना लाखों लोग कथा स्थल में पहुंचेगे। साथ ही हजारों लोग पंडित और आसपास के निकटतम क्षेत्रों में सात दिनों तक रहेंगे। ऐसे में प्रशासन और पुलिस अमला भी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है। यहां कुल दो सौ स्थान पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे है। ताकि चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखें।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
कथा सुनने आम लोगों के साथ ही कई VIP से लेकर VVIP भिलाई पहुंचेगे। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था बनो रखने पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में जवानों और अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा संबंधित अफसरों के साथ स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक, सेनानी नगर सेना, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, नगर निगम, BSP, स्वास्थ्य विभाग, थाना प्रभारी, आयोजन समिति सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया और प्रबंधन से संबंधित जरूरी पहुलओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बुनियादी जरूरतों और कानून व्यवस्था की पूर्ति के लिए जरूरी आदेश दिए है।
एंट्री-एग्जिट डोर सहित मूलभूत व्यवस्था का लिया जायजा
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर अंदर और बाहर जाने की मल्टीपल एंट्री-एग्जिट डोर, पेयजल और विद्युत व्यवस्था व मल्टीपल मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए अफसरों को निर्देश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों व अन्य राज्यों से भी आएंगे, जिनकी संख्या लगभग दो से पांच लाख का अनुमान लगाया गया है। इस लिए कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहेगी।
पार्किंग से आवाजाही के लिए मिलेगा ई-रिक्शा और ऑटो
कथा स्थल में आने वाले लाखों लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पार्किंग स्थल अलग-अलग इलाकों में बनाए गए है। वहीं कथा स्थल से पार्किंग स्थल आवाजाही के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए यहां ऑटों और ई-रिक्शा भी तैनात की जा रही है। आने इसके साथ ही स्टेडियम के आसपास के इलाकों में पर्याप्त मात्रा में ई-रिक्शा और ऑटो उपलब्ध रहेंगे। ताकि यहां आने वालों बच्चों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों को पार्किंग स्थल से लेकर कथा स्थल पर पहुंचने में असुविधा न हो।