BHILAI. भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है, जिसमें एक कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को अपने हवस का शिकार बना डाला। जब बेटी ने ये पूरी बात मां को बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां सीधे थाने पहुंचीं और दरिंदे पिता के खिलाफ FIR दर्ज कराया। इसके बाद जामुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कलयुगी पिता दोपहर के समय शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने देखा की बेटी घर पर सो रही हैं। नाबालिग बेटी को देखकर पिता की नियत खराब हो गई, उसने अपने बेटे को खेलने बाहर भेज दिया। इसके बाद पिता बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, बेटी को यह बात किसी को न बताने धमकी दी थी। उन्होंने बेटी से कहा कि अगर उसने यह बात कही बताई तो वह उसे मौत के घाट उतार देगा।
जब मां शाम को काम से घर लौंटी तो पिता घर से गायब था। बेटी डरी-सहमी बैठीं हुई थी। उसे देखकर मां ने प्यार से पूछा तो वो बिलख-बिलख कर रोने लगी। मानों पूरी सच्चाई बताई। सच्चाई सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद मां ने 26 मार्च को रोती बिलखती अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस को उसने बताया कि वो रोजी-मजदूरी करती है। उसका एक 13 साल की बेटी और एक 10 वर्षीय बेटा है। पति आदतन शराबी है और काम पर भी नहीं जाता। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।