DELHI. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ी सुरक्षात्मक चूक देखने को मिली। यात्रा के दौरान भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की टीम ने मोर्चा संभाला। भारत जोडो यात्रा अंतिम पड़ाव पर है। तो वहीं कश्मीर पहुंचने से पहले राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक की बात सामने आई है। राहुल गांधी की जम्मू कश्मीर के बनिहाल में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा रोक दी। कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा को सुरक्षा नहीं दी गई। बिना सुरक्षा के आगे बढ़ने में खतरा है। कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।
राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सी गई है और भीड़भाड को नियंत्रित करने वाले पुलिस कहीं दिख नहीं रहे। यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्रियों ने पदयात्रा की। मुझे मालूम नहीं क्यों हुआ, पर कल और परसो ऐसा नहीं होना चाहिए।”
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भारत जोड़ो यात्रा में सिक्योरिटी को लेकर इंतजाम एकदम लचर है। दूर तक न ही कोई पुलिस वाला है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी दिख रहा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब तक की यात्रा में यह पहली बार देखने को मिला है हालांकि कल और परसो ऐसा न हो इस बात के लिए राहुल गांधी ने साफ कह दिया है।
भिलाई से पहुंचे वालंटियर्स संभाल रहे मोर्चा
कश्मीर पहुंचते ही राहुल गांधी की सुरक्षा में न ही लोकल पुलिस थी और न ही कोई सिक्योरिटी। ऐसे में भिलाई से पहुंचे युवाओं ने मोर्चा संभाला। हालांकि उस समय हालात बिगड़ गए जब वहां पर एक भी सिक्योरिटी वाला नहीं था। इन सबके बीच भारत जोड़ो यात्रा में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की टीम ने सुरक्षा घेरे को बनाए रखा और राहुल गांधी को उनके स्थान तक पहुंचने में मदद की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे युवा यात्रा की शुरुआत से लेकर अब अंतिम पड़ाव तक दिख रहे है। इन सैकड़ों वाओं के चलते भारत जोड़ो यात्रा को मजबूती मिल रही है। इस पूरी यात्रा में राहुल गांधी ने विधायक देवेंद्र यादव को मध्यप्रदेश से लेकर कश्मीर तक बड़ी ज़िम्मेदारियां सौपी है। इस मामेल में AICC महासचिव केसी.वेणुगोपाल ने कहा कि सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराती तब तक यात्रा रुकी रहेगी।