AMBIKAPUR. अंबिकापुर में शातिर ठगों का गिरोह पकड़ाया गया है। दरअसल, लाेगों को अपने जाल में फांसकर पैसे ठगने वाले तीन ठगों को शहर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार ठगों ने एसबीआई के एटीएम से 2.10 लाख रुपए निकाल लिए। इसके लिए चोरों ने किराए पर डेबिट कार्ड लेकर आते और उसका इस्तेमाल करते। पुलिस ने यूपी के रहने वाले तीनों आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 120 डेबिट कार्ड, एक स्विफ्ट कार, चार मोबाइल और एक लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई के एटीएम से बार-बार रुपए कम हो रहे थे। एसबीआई के अफसरों की इसकी जांच की तो पता चला कि खाताधारकों के खाते में ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण बैलेंस मेंटेन था। यह भी सामने आया कि 28 नवंबर को एटीएम से 21 ट्रांजेक्शन और 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर दो लाख 10 हजार रुपए निकाले गए। इस पर अंबिकापुर स्टेट बैंक के कैश ऑफिसर गौतम दास ने सिटी कोतवाली में आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया।
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला और एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में रुके हुए हैं। इस पर पुलिस ने होटल में छापा मारा और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास मिले सैकड़ों की संख्या में डेबिट कार्ड को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने एटीएम की टेंपरिंग कर धोखाधड़ी करना कबूल लिया।
पुलिस के अनुसार जालौन निवासी नीरज निषाद (20), कपिल विश्वकर्मा (25) और अजय कुमार निषाद (19) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अधिकांश डेबिट कार्ड एसबीआई के मिले हैं। ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण नियमों के तहत बैंक खाते से कटी राशि तत्काल या कुछ देर बाद ही खाते में वापस आ जाती थी। इससे बैंक को सीधे नुकसान होता था। आरोपियों ने अपने क्षेत्र के कई लोगों से उनका डेबिट कार्ड और पासबुक ले ली थी। बदले में खाताधारक को कुछ रुपए देते थे।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8