RAIPUR. आपने सड़क हादसों की कई खबरें बीते दिनों में पढ़ी या सुनी होंगी। हादसे के बाद कार का दरवाजा नहीं खुला और उसमें आग लगने से लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. कई बार जले नहीं, तो भी दम घुटने से मौत हो गई। ऐसे में आपके भी मन में सवाल उठता होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। ईश्वर न करे, लेकिन यदि कभी ऐसी स्थिति आपके सामने बन जाए, तो क्या करें?
तो सबसे पहले जानिए कि दुर्घटना के समय कार लॉक क्यों हो जाती है? दरअसल, सड़क हादसे के बाद यदि कार में आग लग जाती है, तो उसके अधिकांश बिजली के पुर्जों में शॉर्ट सर्किट हो जाता है। इसकी वजह से पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देते हैं। कार में सवार लोग इसकी वजह से फंसे रह जाते हैं और उनकी हादसे में मौत हो जाती है।
इसलिए घुट जाता है दम
अगर हादसे के बाद कार में आग नहीं भी लगी, तो भी कई बार अंदर घुंआ भर जाने से लोगों का दम घुट जाता है। दरअसल, कार के अंदर फैली कार्बन मोनोऑक्साइड सवार की जान ले लेगी। ऐसे में जानकारों का मानना है कि अगर उस वक्त कार में कुछ जरूरी चीजें हों, तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। अब जानिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपकी कार में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए…
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
सीट बेल्ट कटर – जब सेंट्रल लॉकिंग की जाती है, तो कार की सीट बेल्ट भी लॉक हो जाती है। ऐसे में सीट बेल्ट कटर होने से आप बेल्ट काटकर आसानी से निकल सकते हैं। आप कार में हमेशा कैंची या ब्लेड जैसी चीजें जरूर रखें।
फायर एक्सटिंग्विशर- कार में आग लगने की स्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर आग पर काबू पाने में आपकी मदद कर सकता है। इसलिए कार में हमेशा एक छोटा फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें।
विंडो ग्लास ब्रेकर- कई बार एक्सीडेंट के बाद कार के दरवाजे भी लॉक हो जाते हैं। ऐसे में विंडो ग्लास ब्रेकर बड़े काम की चीज साबित हो सकता है। इसके आप कार का शीशा तोड़कर दम घुटने से बच सकते हैं। साथ ही आप कार से भी आसानी से बाहर निकल सकते हैं।
automobile guide, car accident, car lock during accident, car safety, central locking for car, Road accident, Road Safety, Safety Tips, seat belt cutter, tirandaj news, कार का दरवाजा लॉक होना, तीरंदाज न्यूज, दुर्घटना के समय कार लॉक होना, पावर विंडो, सड़क हादसा, सीट बेल्ट न खुलना, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल होना