RAIPUR. युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा सह प्रभारी इकबाल गरेवाल एवं प्रियंका सरासर बैठक में मुख्य रूप से मौजूद थे। राजीव भवन के बाहर यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर युवा कांग्रेस के झंडे को फहराया।
कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत राष्ट्र से आए हुए प्रभारियों को चुने हुए पदाधिकारियों ने अपना परिचय देने के साथ की। बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आने वाले समय में युवा कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।

राजीव भवन के बाहर यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर युवा कांग्रेस के झंडे को फहराया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश की हर विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा की जाएगी। आने वाली 21 तारीख को इंडोर स्टेडियम रायपुर में संकल्प समारोह एवं पदभार समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक जाकर काम करने का निर्देश भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही आने वाले समय में और मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा सभी युवाओं को निर्वाचित होकर आने के लिए शुभकामनाएं दी और आने वाले 2023 विधानसभा को चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की एक अहम भूमिका रहेगी जैसे 2018 में युवा कांग्रेस की रही थीं।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी युवाओं को निर्वाचित होकर आने के लिए शुभकामनाएं दी
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में आने वाले समय में युवा कांग्रेस की भूमिका को लेकर साथ ही कई और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में भारत जोड़ो यात्रा करेगी और 21 नवंबर को संकल्प एवं शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा मौजूद रहे।