WAZIRABAD. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स को अपनी जान पर खेलकर पकड़ने वाले इब्तिसाम हसन रातोंरात पाकिस्तान के हीरो बन गए है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ पेपर हर जगह बस वो ही छाया हुआ है। बता दें कि 3 नवंबर को वजीराबाद में रैली के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में क व्यक्ति की मौत और 9 लोगों घायल हुए थे। इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने इब्तिसाम का शुक्रिया अदा किया।
रैली के दौरान हुए हमले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बाल-बाल बच गए। इस फायरिंग में उनके पैर में गोलियां लगी थी। रैली में मौजूद इब्तिसाम ने अगर हमलावर की गन को पकड़कर हवा में नहीं किया होता, तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने इब्तिसाम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उसने बड़ी बहादुरी से हमलावर को दबोच लिया और उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया।

इमरान खान की रैली में हुई फायरिंग के दौरान हमलावर से भिड़ने वाले इब्तिसाम हसन