MAHASMUND. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली करोड़ों की राशि महासमुंद जिले के हजारों किसान डकार गए हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को यहां के अपात्र किसान डकार गए हैं। यह किसान भी ऐसे हैं तो आयकर रिटर्न पटाते हैं और सरकारी नौकरी करते हैं। लगभग 77 हजार ऐसे लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि ली है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब इन किसानों से यह राशि वसूली जाएगी।
बता दें केन्द्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपए दिया जाता है। इस योजना का ऐसे लोग भी लाभ उठा रहे हैं जो कि इसके लिए पात्र नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के महा समुंद जिले में ऐसी ही एक गड़बड़ी सामने आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 50 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को अपात्र पाया गया है। इन सभी किसानों ने सम्मान निधि पाई है।
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 3 लाख 96 हजार किसानों का पंजीयन किया गया था। इन किसानों को चार माह में एक बार दो हजार रुपए दिए जा रहे थे। कृषि विभाग ने जब यहां कैंप लगाया तो पूरी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। यहां पंजीकृत 3 लाख 96 हजार किसानों में से 1 लाख 77 हजार 150 किसान अपात्र निकले। यहां 1 लाख 47 हजार 283 किसान ही पात्र पाये गये जबकि सम्मान निध सभी के नाम से जारी हुई।
इसका खुलासा होने के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अपात्र किसानों को लगभग 25 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं अब विभाग इसकी रिकवरी में जुट गया है। ऐसे अपात्र किसानों को ढूंढ-ढूंढकर उनके घरों में नोटिस भेजा जा रहा है। कृषि विभाग अधिकारियों का कहना है कि अपात्रो में सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स भरने वाले एवं फर्जी आईडी से पंजीयन करने वाले लोग शामिल हैं। जो हर साल सरकार से 6 हजार रुपए ले रहे थे।
agriculture department, CG News, Chhattisgarh, crores lost, disturbances, government servants, income tax payers, Mahasamund, mahasamund news, PM Kisan Samman Nidhi, आयकर दाता, कृषि विभाग, गड़बड़ी, छत्तीसगढ़, डकार गए करोड़ो, तीरंदाज डॉट कॉम, पीएम किसान सम्मान निधि, महासमुंद, महासमुंद न्यूज, सरकारी नौकर, सीजी न्यूज