DANTEWADA. प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बीते रविवार को भांसी क्षेत्र में एक चलती मालगाड़ी को लाल झंडा दिखाकर रुकवा लिया। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट से वॉकी-टॉकी और मालगाड़ी के डिब्बे में अपना बैनर बाँध दिया। इसके बाद वहां से भाग निकले। रेल अधिकारीयों की सूचना के बाद पुलिस नक्सलियों का पता लगाने में जुटी है।
मामला दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग में बचेली थाना क्षेत्र के झिरका-बासनपुर जंगल का है। यहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। क्षेत्र घुमावदार होने की वजह से मालगाड़ी की रफ़्तार काफी कम थी। तभी नक्सली रेल ट्रैक पर लाल बैनर लेकर खड़े हो गए। लोको पायलट ने सामने बैनर लिए लोगों को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया।
इसके बाद नक्सलियों ने मालगाड़ी में उपस्थित सभी कर्मचारियों को नीचे उतारा। और लोको पायलट के 2 वॉकी-टॉकी छीन लिए। इसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे में अपना एक बैनर बांध दिया।
नहीं पहुंचाया किसी को नुक्सान
हालांकि इस वारदात में नक्सलियों ने किसी भी रेल कर्मचारी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। वॉकी-टॉकी लूटने के बाद वह मालगाड़ी के डिब्बे में अपना बैनर बाँधकर जंगल की ओर भाग गए।
नक्सलियों के जाने के बाद आगे बढ़ाई ट्रेन
नक्सलियों के वहां से भागने के बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी पुनः स्टार्ट की और सभी रेल कर्मचारियों समेत वहां से रवाना हो गए। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई। रेलवे के अफसरों ने तत्काल पुलिस को इस विषय की जानकारी दे दी है।
पुलिस कर रही मामले की जाँच
बचेली थाना प्रभारी अमित पाटिल ने बताया कि नक्सलियों ने पहले लाल झंडा दिखाकर मालगाड़ी को रोका। इसके बाद 8 से 10 लोग मालगाड़ी के पास आए ट्रेन ड्राइवर के पास मौजूद 2 वॉकी-टॉकी को ले लिया और कुछ बैनर पोस्टर थमा नक्सली वहां से रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।