तीरंदाज, कानपुर। अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा माध्यम बैंक लॉकर को माना जाता है। लेकिन क्या हो जब बैंक लॉकर से ही किसी के 50 लाख से अधिक के जेवरात गायब हो जाएं। कानपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच में कुछ ऐसा ही हुआ।
इस बैंक के लॉकर से एक ग्राहक के 50 लाख से अधिक के जेवर चोरी हो गए। ग्राहक जब बैंक आया तो उसके पास मौजूद चाभी तो लॉकर में लग गई, लेकिन बैंक के पास मौजूद चाभी वाला ताला पहले से ही खुला था। शक होने पर ग्राहक ने अपने लॉकर की विस्तार से जांच की तो पता चला कि उसके लॉकर में रखे 50 लाख से अधिक के जेवर गायब हो गए हैं। पीड़ित महिला ग्राहक ने बैंक के खिलाफ कानपुर के फीलखाना थाने मैं तहरीर दी है।
घटना के अनुसार छप्पर मोहाल निवासी गोपी कृष्ण गोस्वामी अपनी पत्नी देवी गोस्वामी और बच्चों के साथ बिहारीलाल स्टेट अनुष्का रानी विला माल रोड में रहते हैं। देवी गोस्वामी ने बताया कि वह अपनी बहू के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैं अपना लॉकर देखने पहुंची थी। लॉकर रूम में उनके अलावा बैंक का एक कर्मचारी भी गया था। दोनों उनके लॉकर के पास पहुंचे और जैसे ही दोनों ने अपनी चाभियां लॉकर में डाली वह अपने आप खुल गया।
उन्होंने बताया कि उनके लॉकर में तीन पीढ़ियों के जेवर रखे थे। इनमें सोने चांदी और हीरे के जेवर शामिल थे। लॉकर से चोरी हुए जेवरों की कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर है। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत बैंक अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन से भी की है। उधर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बैंक के लॉकर में रखे जेवर के चोरी हो जाने की शिकायत उन लोगों को मिली है। मामले की पूरी जांच चल रही है।