भिलाई। पद्मनाभपुर दुर्ग स्थित वन विभाग के दफ्तर मे पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन कबाडियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी दूसरी चोरियों से बिलकुल अलग है। गिरफ्तार के बाद चोरों ने खुलासे किए वे हैरान करने वाले हैं। दरअसल इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले केवल शराब व मुर्गा पार्टी के शौक रखते थे। और इसमें इन लोगों ने दफ्तर के दो चौकीदारों को भी मिला लिया था।
बता दें दो दिन पहले वन विभाग की अफसर मोना महेश्वरी ने पद्मनाभपुर चौकी पहुंचकर सरकारी दफ्तर के दस्तावेज चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि सरकारी दफ्तर के गोदाम में रखे 40 साल पुराने दस्तावेज चोरी हुए हैं। इन दस्तावेजों में विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण फाइलें आदि थी। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू की। एक क्लू मिला जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
कसारीडीह देवार मोहल्ले के हैं सभी चोर
चोरी के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि सरकारी दफ्तर के पुराने दस्तावेज चुराकर किसी को क्या मिलेगा। पुलिस का शक ऐसे लोगों पर था जो कबाड़ बेचने का काम करते थे। इसबीच मुखबिर से सूचना मिली कि देवार मोहल्ला कसाडीह निवासी जीतू देवार व उसके दोस्त बोरा भरकर रद्दी कबाड़ियों को बेचे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जीतू देवार को हिरासत में लिया और उसके बाद यह पूरा मामला खुल गया।
पुलिस ने इस मामले में कसारीडीह देवार मोहल्ले के गोलू देवराज, जीतु देवार, करण देवार, अर्जुन नेवला के साथ वृंदानगर बोरसी निवासी कबाड़ व्यापारी सुभाषचंद अग्रवाल, रावणभाटा सुपेला निवासी शम्भु दयाल व गया नगर निवासी देवानंद सोनी को गिरफ्तार किया। इस चोरी में साथ देने वाले सरकारी दफ्तर में तैनात दो चौकीदार रामसाय साहू व मनीराम साहू को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में एक आरोपी राजा उर्फ सलमान फरार है।
60 हजार में रद्दी के भाव बेचकर कर ली दारू और मुर्गा पार्टी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चोरी 4, 5 व 6 अप्रैल को तीन दिन लगातार की थी। इसके लिए दोनों चौकीदारों को साथ लिया था। हाथ ठेला लेकर जाते और उसमें भरकर दस्तावेजों से भरी बोरियां लेकर निकल जाते थे। इस तरह तीन दिन में कई बोरे निकाले। जब इन दस्तावेजों को काबाड़ियों के पास बेचने गए ते करीब 21 क्विंटल निकले। इसके एवज में 60 हजार रुपए मिले जिसे सभी ने आपस में बांट लिए। इन रुपयो से जमकर पाटी की।
सीएसपी जीतेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास नगद राशि बरामद नहीं की है। आरोपियों की निशानदेही पर सभी आरोपियों से 31 बोरियों में कुल 21 क्विंटल से ज्यादा शासकीय अभिलेख और दस्तावेज बरामद किया गया। इन चोरों ने रद्दी बेचने के बाद जो रुपए मिले उसे खर्च कर दिया है। मामले में एक आरोपी राजा उर्फ सलमान फरार है। वह रेलवे स्टेशन के पास यहां वहां रहता है। उसकी तलाश की जा रही है।