नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई कार का सपना देख रहे लोगों को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भी झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 0.9 प्रतिशत से लेकर 1.9 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। कंपनी ने बताया कि विभिन्न मॉडलों के लिए कीमतों की वृद्धि अलग-अलग होगी।
वर्तमान में भारत की टॉप कार निर्माता और एक्सपोर्टर कंपनी मारुति है, जो स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, वैगनआर जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बाजार में पेश करती है। पिछले हफ्ते ही इसने न्यू जेनरेशन की अर्टिगा को 8.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की थी।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने लागत में बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.3 प्रतिशत (दिल्ली में शोरूम कीमत) की वृद्धि की गई है। एमएसआई ने 6 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि कच्चे माल में तेजी के कारण उसके वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही थी।
लिहाजा, कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने इससे पहले जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक अपने वाहनों की कीमतों में करीब 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। बताते चलें कि कारों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले इस्पात, तांबा, एल्यूमीनियम और कीमती धातुओं सहित विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण कार निर्माता नियमित रूप से कीमतें बढ़ा रहे हैं।
बताते चलें कि इससे पहले एक अन्य वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके परिणामस्वरूप मॉडल और वैरिएंट के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतों पर 10,000 से 63,000 रुपए की वृद्धि होगी।