भिलाई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बंद हुए इंजीनियिरिंग कॉलेजों को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग ने गुरुवार को इस सबंध में आदेश जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक सभी कॉलेज, ITI और कौशल प्रशिक्षण संस्थान 100 फीसदी क्षमता से संचालित किए जाएंगे।
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी तकनीकी संस्थानों को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया है। आदेश के साथ ही अब स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और उससे संबंध सभी कॉलेजों में 100% उपस्थिति के साथ फिर से शिक्षण कार्य शुरू किया जाए।
आदेश में कहा गया है कि इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, प्रबंधन और आर्किटेक्चर कॉलेज शामिल हैं। सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों व कौशल विकास केंद्रों में भी 100 फीसदी उपस्थिति के संचालन किया जाए। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन जिलों संक्रमण दर 4 फीसदी से ज्यादा होगी वहां स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
आदेश में यह भी कहा गया है कि तकनीकी संस्थानों में कोरोना के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना जरूरी है। यही नहीं समय समय पर जारी होने निर्देशों पर अमल जरूरी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में आफलाइन क्लासेस बंद कर दिए गए थे।
अब जब प्रदेश में कोरोना की स्थिति संभल गई है और अधिकांश जिलों का संक्रमण दर 1 फीसदी के नीचे आ गया है इसे देखते हुए सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 फीसदी उपस्थिति का आदेश दिया है। स्कूलों को खोलने का आदेश पहले की दिया जा चुका है।