भिलाई। सेल प्रबंधन और एनजेसीएस सब-कमेटी के सदस्यों के बीच दिल्ली में गुरुवार को फिर बैठक हुई। इसमें भी नियमित कर्मचारियों के पे-स्केल का मामला हल नहीं हो सका। बैठक बेनतीजा रही। बैठक में प्रबंधन का प्रस्ताव एक के बाद एक आता रहा, जिसे यूनियनें खारिज करती रहीं।
दिल्ली के इंडिया हेबिटुएट सेंटर में सुबह 11 से शाम सात बजे तक हुई बैठक में पे-स्केल पर सेल ने 83 हजार से ज्यादा देने से इन्कार कर दिया। यूनियनों ने एक लाख 15 हजार से 19 हजार तक की मांग की। इस पर भी कोई सहमति नहीं बन पाई।
बैठक में सबसे पहले सेल कर्मियों के पे स्केल fixation संबंधित मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। जहां मैनेजमेंट ने S 11 grade कर्मियों के पे स्केल को 69800 तक सीमित रखने का प्रस्ताव दिया। यूनियन के द्वारा पे स्केल ओपन एंडेड रखने की मांग की गई, जिसे स्वीकारा नहीं गया। इंटक यूनियन के प्रतिनिधि हरजीत सिंह ने कहा की पिछली बार दिसंबर की बैठक में मैनेजमेंट का प्रस्ताव 100000 तक का था, तो चर्चा उससे आगे पर शुरू हो।
बैठक में इस प्रस्ताव पर मैंजमेंट ने सभी यूनियन से एक कॉमन पे स्केल से संबंधित डिमांड को मांगा। तब सभी यूनियन वर्तमान बेसिक के सीनियर ग्रेड कर्मियों के बेसिक के ऊपर 5 अतिरिक्त इंक्रीमेंट लगा कर जो बेसिक है उतने का डिमांड रखी।
एनजेसीएस मेंबर इंटक, भिलाई वंश बहादुर सिंह ने बताया कि यूनियन ने कहा कि हम 1,15000 से नीचे नहीं उतर सकते। इस पर भी बात नहीं बनी। लंच के बाद एचआरए एवं एचआरआर पर बात हुई। यूनियन ने कहा एचआरए शहरों के पॉपुलेशन के आधार पर बनाए गए शहरों के वर्गीकरण (X Y Z) के आधार पर दिया जाए, लेकिन मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी हमने सेल प्रबंधन से क्लियरेंस नहीं लिया है।
इधर एचआरआर (हाउस रेंट रिकवरी) पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसमें यह निर्णय हुआ कि वर्तमान हाउस रेंट दोगुना किया जाएगा, लेकिन मिनिमम राशि ₹100 होगी। यूनियन ने कहा कि जब एचआरए का क्लीयरेंस लेकर आएंगे तब हम एचआरआर भी लागू करेंगे। कहा प्रबंधन मेट्रो सिटी में एचआरए लागू करना चाह रहा था, लेकिन यूनियनों ने विरोध किया और कहा कि सभी शहरों पर एक ही साथ लागू होगा।
कर्मचारियों की तरफ से साल 2014 से एचआरए की मांग की गई, लेकिन प्रबंधन ने कहा-जब से साइन होगा तभी से दिया जाएगा। कुल मिलाकर सिर्फ बात होती रही। अब फुल एनजेसीएस की मीटिंग में ही कुछ तय किया जा सकेगा। उम्मीद है कि 24 मार्च तक बैठक हो सकती है। वहीं ठेका मजदूरों के मुद्दे पर भी कुछ तय नहीं हो सका है। यूनियनें प्रबंधन के प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ही सुझाव भी दिया, जिसे प्रबंधन स्वीकार करने से बचती रही।
बैठक में मैनेजमेंट की तरफ से कमिटी के अध्यक्ष मुनिराजू ईडी पीए दुर्गापुर और यूनियनों से इंटक यूनीयन से हरजीत सिंह, सीटू से बिस्वजीत बनर्जी, एआईटीयूसी से डी आदिनारायण और एचएमएस यूनियन से राजेंद्र सिंह मीटिंग शामिल हुए।
(TNS)