चंडीगढ़। हरियाणा में बढ़ते कोविड मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अब बड़ा फैसला लिया है। 15 से 18 वर्ष तक के जिन बच्चों को काेविड वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि 15 से 18 साल तक के बच्चों और उनके अभिभावकों से आग्रह है वह जल्द से जल्द अपनी कोविड डोज़ लगवाएं, अन्यथा जब स्कूल खुलेंगे तो डोज़ ना लगवाने वाले बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इधर संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में 26 जनवरी तक सभी स्कूल बंद हैं। बता देंं कि शुक्रवार तक हरियाणा में 3 करोड़ 76 लाख 31188 वैक्सीन लोगों को लगाई गई है, जिसमें से 2 करोड़ 18 लाख 80 हजार 724 को पहली डोज़ तथा 1 करोड़ 57 लाख 9328 को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 41136 प्रिकॉशन डोज़ लोगों को लगाई गई है। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री बच्चों और उनके अभिभावकों से जल्द से जल्द अपनी कोविड डोज़ लगवाएं अन्यथा स्कूल खुलेंगे तो डोज़ ना लगवाने वाले बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 8 लाख 15 हजार बच्चों तक पहुंचा टीका
इधर बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए छ्तीसगढ़ में टीकाकरण का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है। यहां बच्चे, पालक वैक्सीन लगवाने में सूचि दिखा रहे हैं। प्रदेश भर में अब तक आठ लाख 15 हजार से अधिक किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। हरियाणा की तरह यहां ऐसा कोई आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। बच्चों में कोरोना की स्थिति सामान्य है।
16.39 लाख बच्चों को टीका लगाना है
छ्तीसगढ़ में इस आयु वर्ग के कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों को टीका लगाया जाना है। केरल में अभी तक 39 प्रतिशत बच्चों का ही टीकाकरण हो पाया है, जबकि छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत कवरेज के साथ उससे आगे निकल गया है। प्रदेश में सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोरों को इन केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है।
(TNS)