बलौदाबाजार। जिले में चलते हुए हैवी वाहन में आगजनी की घटना सामने आई है। पुणे से असम जा रहे कंटेनर में दो पहिया वाहन भरा हुआ था। आग इतनी तेज थी कि कंटेनर के अंदर बाइक जल गई।
घटना अनुसार गिधौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हसुवा में चलती कंटेनर ट्रक में आग लग गई। बताया गया कि कंटेनर के अंदर बजाज कंपनी का 70 दो पहिया वाहन भरा हुआ था। ये कंटेनर पुणे से असम जा रहा था। फिलहाल गिधौरी पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया जब आग लगने की घटना का पता चला तो कंटेनर का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया।
थाना प्रभारी गिधौरी अरुण साहू ने बताया कि बजाज कंपनी की बाइक को लेकर एक कंटेनर पुणे से असम की ओर जा रहा था। इसी दौरान हसुवा के पास वाहन का अचानक सामने का टायर फट गया, जिसके बाद डीजल टैंक फट गया। उसके बाद पूरी सड़क पर डीजल का रिसाव होने लगा। इसी समय गाड़ी में स्पार्क होने की वजह से आग लग गई।
सूचना पर पुलिस ने कसडोल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। फायर ब्रिगेड की मदद से लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कंटेनर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है।
(TNS)