रायगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयकर विभाग ( Income Tax Department) के अफसरों ने एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन (Chhattisgarh Sales Corporation) व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर (Sarvamangala Construction Raipur), स्काई एलॉयज के रायगढ़ (Sky Alloys Raigarh) व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई चल रही है। इन संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। यह कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
जानकारी के अनुसार दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम बुधवार को पहुंची। ज्वैलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी इनकम टैक्स की टीम जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है। इधर रायगढ के खरसिया में आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है क्योंकि मामले में फिरहाल कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छह बजे के करीब रायगढ़ के स्काई एलायज कंपनी के दोनों ठिकानों पर छापा मारा। रसिया रोड स्थित टेमटेमा में स्थित स्काई एलायज कंपनी का संचालन होता है। इसके संचालक रवि सिंघल का रायपुर के चौबे कालोनी में निवासरत होना बताया जा रहा है। कंपनी के अघोषित आय को लेकर आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के मैनेजर श्री साई हेरिटेज कालोनी रहवासी के मकान में दबिश दी है। बताया जाता है कि टीम की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
(TNS)