BHILAI. इस्पात संयंत्र और NSPCL पावर प्लांट के साथ ही रेलवे के पीपी यार्ड जाने वाले मार्ग पर बने पुरैना चेक पोस्ट पर आज सुबह बवाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां तैनात CISF के जवान ने चेकिंग के दौरान एक रेलकर्मी से बदसलूकी की सूचना है। विरोध करने पर रेलकर्मी की पिटाई भी कर दी गई। जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य रेल कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने वहां जमकर हंगामा भी किया।
गौरतलब है कि भिलाई-3 के पुरैना चेक पोस्ट से ही भिलाई इस्पात संयंत्र, NSPCL पावर प्लांट के साथ ही रेलवे के पीपी यार्ड जाया जाता है। यहीं पर CISF की ओर से सुरक्षा के नाम पर चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां हर आवाजाही करने वालों की जांच की जाती है। साथ ही उसका परिचय पत्र भी देखा जाता है। इसी के तहत आज प्रात: एक जवान जांच के लिए यहां तैनात था। इसी दौरान उसने जांच करते हुए रेलवे के पीपी यार्ड में पदस्थ कर्मी से दुर्व्यवहार कर दिया।
रेलकर्मियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि जब रेलकर्मी ने उसके दुर्व्यवहार करने पर आपत्ति जताई तो वह मारपीट करने लगा और फिर उसकी जमकर पिटाई भी कर दिया। जबकि जांच के दौरान रेलवे के उस कर्मचारी ने अपना परिचय पत्र भी दिखाया था। फिर जब इस घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को हुई तो वे चेक पोस्ट स्थल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने उक्त जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया गया।
अफसर भी पहुंचे
जांच के नाम पर मारपीट को लेकर हंगामे की सूचना CISF के अधिकारियों तक पहुंच गई। तब कुछ अफसर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना था कि रूटीन जांच के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए। यदि किसी तरह की मनाही की जाती है तो विवाद होना स्वाभाविक है। जबकि रेलकर्मी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डटे रहे।