BHILAI NEWS. भिलाई के खुर्सीपार चौक पर स्थित शराब दुकान को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन दूसरी जगह भी शराब दुकान का विरोध शुरू हो चुका है। आसपास के रहवासियो ने इसका विरोध जताया है। वहीं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस बल भी तैनात किया गया।
इस प्रदर्शन में शासकीय स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। इस बच्चो के पेरेंट्स इन्हें यहां लेकर आये, लेकिन बड़ा सवाल है कि स्कूल के शिक्षकों ने इन्हें धरना में शामिल कैसे होने दिया। इधर एसडीएम हितेश पिस्दा भी लगातार लोगों को समझा रहे है, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं है।
दरअसल कुछ समय से नेशनल हाइवे 53 पर ख़ुर्शीपार चौक के पास स्थित शासकीय विदेशी शराब दुकान का आसपास के लोगों ने बजरंग दल के साथ मिलकर विरोध किया था। इसके बाद इस वार्ड में हत्या का एक मामला भी सामने आया। जिसे देखते हुए जिला आबकारी विभाग ने वहां से शराब दुकान को हटाने की योजना तैयार की,लेकिन इस योजना में रहवासी इलाके से दूर एक भी स्थान जिला आबकारी विभाग को नहीं मिला बल्कि नेशनल हाईवे से लगे हुए एक दुकान को किराए पर लेकर फिर से वहां शराब दुकान खोले जाने की सहमति दे दी।
जिसके बाद यहां के लोगों ने इस स्थान पर भी विरोध जताया है। लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में बल भी तैनात किया गया था। जिला आबाकरी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी का कहना है कि इस स्थान को लेकर लोगों का विरोध है। उनसे चर्चा के बाद ही शराब की दुकान को यहां स्थानान्तरित किया जाएगा। इधर अधिकारी की बात सुनने के बाद भी लोगों का धरना जारी है।