DURG NEWS. छत्तीसगढ़ में एक और राजनीति पार्टी अपनी जमीन तलाशने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में नया विकल्प के रूप में उभरी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जो की राजनीति में एक क्षेत्रीय पार्टी है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस हो या वर्तमान बीजेपी की सरकार दोनों मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता का हक और अधिकार मारने का काम कर रही है, चाहे वह दारू बंद करने का मामला हो या हसदेव की कटाई का मामला हो।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष योगेश साहू का कहना है कि सरकार 67 शराब की दुकानें खोल रही है और छत्तीसगढ़ की पाठशाला बंद कर रही है। महतारी वंदना के नाम से जो ₹1000 छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दिया जा रहा है वह वास्तविक में महतारी मुंह बंद योजना है, ताकि छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब को लेकर कुछ न बोल सके और अपनी समस्याओं को सरकार के सामने न रख सके। वर्तमान में हो रहे कार्य को देखकर छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के युवा अपनी समस्या जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में ला रहे हैं व भविष्य में इसे नया विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: देश की ये 4 हस्तियां राज्यसभा जाएंगे, कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील भी नॉमिनेट…जानिए कौंन हैं उज्ज्वल निकम
जेसीपी रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष सोनू साहू का कहना है कि गांवों में बिना अनुमति लिए सरकार अपनी मनमानी कर रहीं है कंपनी खोल रही है। इसी के कारण एक्सीडेंट का मामला बढ़ रहा है। खरोरा के शिक्षक अजय कुमार वर्मा का कहना है कि सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुकी है ऊपर से लगभग 10678 स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर बंद कर रही है। छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकार को ओर ले जाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। रोजगार बंद कर रही है और वर्तमान में सरकार के पास बेहतर कार्य करने के लिए कोई नई योजना नहीं है। सरकार न तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और न ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है।
जेसीपी के खड़ अध्यक्ष लोकेश सतनामी का कहना है कि गांव में सिर्फ प्रदूषण, पानी के स्तर में गिरावट, अवैध शराब बिक्री, लूटपाट मारपीट, चोरी अशिक्षा, बेरोजगारी, यही सब हावी हो रहा है सरकार को इसमें ध्यान देना चाहिए। मीडिया प्रभारी जेसीपी सुमित ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण मुद्दों में सरकार चुप है। सरकार मोजो मशरूम का मामला हो, बंगोली में 13 एक्सीडेंट का मामला हो, कंपनी में सुरक्षा का मामला हो, इन सभी पर चुप्पी साध ली है। इन सब में वर्तमान सरकार चुप है कोई कड़ी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। अभी भी भारी मात्रा में भारी वाहन चल रहे हैं एक्सीडेंट की संभावना बनी हुई है सरकार को इसमें कार्यवाही जरूर करनी चाहिए।
इन सभी चीजों को देखते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मुख्य विपक्ष का काम छत्तीसगढ़ में कर रही है और युवा इसी की ओर अपना नाम भविष्य बता रहे हैं चाहे वह गांव चिचोली, मुरा, खरोरा केसला, रायखेड़ा, खपरी मढ़ी: चारों तरफ सिर्फ एक ही पार्टी विपक्ष का काम करी है जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, जिसे देखकर आज भारी मात्रा में युवा इससे जुड़ रहे हैं और इसे छत्तीसगढ़ का एक नया विकल्प के लिए क्षेत्रीय पार्टी को सही बता रहे हैं।