NARAYANPUR NEWS. नारायणपुर जिले में सफाई कर्मचारियों ने अपनी पूर्णकालिक नियुक्ति और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन द्वारा रैली को आधे रास्ते में ही रोक दिया गया, लेकिन कर्मचारियों का आक्रोश साफ दिखाई दिया।


नारायणपुर के बाजार स्थल से छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अंशकालीन सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रैली के रूप में निकले। प्रदर्शनकारी अपनी सेवा को पूर्णकालीन करने और मानदेय वृद्धि जैसी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन प्रशासन और पुलिस ने उन्हें नारायणपुर हाई स्कूल के पास ही रोक दिया।

हाथों में तख्तियां और नारों के साथ कर्मचारियों ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान — “मोदी की गारंटी पूरी करो” “अंशकालीन को पूर्णकालीन करो” “जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है” जैसे नारे लगाए गए।

कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव पूर्व सरकार ने 90 दिन में समाधान का वादा किया था, लेकिन वर्षों बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी गौतम चंद्र पाटिल मौके पर पहुंचे और ज्ञापन को शासन के उच्च अधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।
आश्रम छात्रावास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन का प्रदर्शन
इधर बस्तर में एक सूत्रीय माँग को लेकर आश्रम छात्रावास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने अपनी नियमिती करण की मांग को लेकर राजधानी रायपुर के लिए पैदल मार्च किया है। संगठन के कर्मचारी नियमितीकरण की माँग को लेकर विधानसभा घेराव करने बस्तर से रायपुर कूच कर गए हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर में विशेष पैकेज के तहत दस साल पहले छात्रावास और आश्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। दस साल सेवा देने के बाद आधे कर्मचारियों को नियमितीकरण किया गया है। वहीं 107 कर्मचारियों को नियमितीकरण से वंचित किया गया है।