JOB NEWS. छत्तीसगढ़ में खाली पदों को भरा जा रही है। इसी क्रम में प्रयोगशाला परिचारक के लिए वेकैंसी निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिन्होंने पहले फॉर्म भरा था, वे ही पंजीयन कर सकेंगे। नया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। 3 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर व्यापमं से सूचना जारी की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रयोगशाला परिचारक के 430 पदों पर भर्ती होगी।
रयोगशाला परिचारक के लिए 2023 में वैकेंसी निकली थी। 12 अक्टूबर से 10 नंवबर 2023 तक आवेदन मंगाए गए थे। यह परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापमं से पंजीयन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 30 जून शाम 5 बजे तक फॉर्म भरे जाएंगे। 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थियों जिस जिले में परीक्षा देना चाहते हैं, आवेदन में वहां के लिए चयन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CG में इस पद के लिए बंपर वेकैंसी… 12वीं पास वाले 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन
इसी तरह अभ्यर्थियों को इस बार परीक्षा शुल्क देना होगा। पहले व्यापमं की परीक्षाओं के लिए स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। लेकिन हाल ही में नई व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार एग्जाम फीस देना होगा, लेकिन परीक्षा में शामिल होने पर यह वापस हो जाएगा। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर जारी की गई है।
दूसरी ओर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एडीईओ भर्ती के लिए 15 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापमं से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। कुल 200 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के अलावा मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर जरूर जाएं। इसके बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
प्रदेशभर में करीब हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि कुल 100 अंकों का पेपर होगा। इसमें सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन, ग्रामीण विकास की योजनाएं एवं पंचायती राज और सामान्य हिंदी जैसे वर्ण विचार, स्वर, व्यंजन, अक्षर, वर्तनी, मुहावरे आदि से सवाल पूछे जाएंगे। इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। लेकिन ग्रामीण विकास में पीजी करने वाले अभ्यिर्थयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें 15 अंकों का बोनस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एपल की नया ऐलान…नए इंटरफेस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम 26 लॉन्च, जानिए क्यों होगा खास