RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने, जनसंख्या के आधार पर एससी, एसटी के लिए बजट देने और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण देने के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी । कल सोमवार को जांजगीर में संविधान बचाओ रैली से इस अभियान की शुरुआत होगी । बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इसकी रणनीति बनाएंगे।
ये भी पढ़ें:पत्नी पर पति को इंजेक्शन देकर मारने के आरोप, एक महीने भी नहीं चली शादी, हो गया बड़ा कांड
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी जनसरोकार की प्रमुख तीन मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाएगी। उनके तीन मुद्दों में पहला आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाना है। इसके लिए एआईसीसी ने अहमदाबाद की बैठक में प्रस्ताव भी पास किया है। दूसरा केंद्र की सरकार ने नेशनल बजट के एलोकेशन में एससी, एसटी के लिए बजट दुर्भावना पूर्वक कम किया जा रहा है, उसे बढ़ाया जाए और पॉपुलेशन के आधार पर बजट हो।
वहीं तीसरा मुद्दा सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण दिया जाए। दीपक बैज ने कहा कि 2006 में यूपीए की सरकार ने संविधान के आर्टिकल 15(5) में इसका प्रावधान भी किया है, इसका सरकारी स्कूलों में तो लाभ मिल रहा है, लेकिन निजी संस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार इसे निजी संस्थानों में भी तत्काल लागू कराए।
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद इस मुद्दे को फिर से उठाया था और निजी संस्थानों में SC-ST समुदाय के छात्रों के लिए आरक्षण की मांग की थी, उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर SC-ST सब प्लान के तहत फंड नहीं देने को लेकर भी हमला बोला था।