BHILAI NEWS. स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दो दिन बाद आत्महत्या की। नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट और मोबाइल में भी सुबूत छोड़ा। अभी आरोपित बायफ्रेंड व उसेक साथी फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने उसके बायफ्रेंड आदी बारले और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में उसने मोबाइल में उसने कुछ चैटिंग होने का जिक्र किया है। इससे सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित हो सकती है। अंत में उसने अपने मोबाइल पैटर्न लाॅक का सिंबाल भी बनाया है। बुधवार को मृतका का स्वजनों ने समाज के लोगों के साथ पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण में अभी तक 12 फीसदी वोटिंग, सुबह से ही कतारें…जानिए शहरों का हाल
प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि नाबालिग का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले आदी बारले से बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बातें और वाट्सअप पर चैट भी चलता था। इसके बाद आदी ने जिंदगी भर उसका साथ देने का वादा कर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया था।आरोपित आदी के दोस्तों को जब यह पता चला तो सभी ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म की योजना बनाई। जिसके तहत आदी ने 16 फरवरी को पीड़िता को घर पर अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। जिसके बाद वहां उसके दोस्त भी पहुंच गए। इसके बाद सभी ने मिलकर सभी पीड़िता से गैंगरेप किया। इस घटना से लड़की इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब वह पंखे से फंदा बनाकर झूल गई।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बना टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड
सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें
नाबालिग के कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उसने अपने बायफ्रेंड आदी बारले का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से। लड़की के मोबाइल फोन से वाट्सअप चैट और कुछ काल रिकार्डिंग मिले हैं। जिससे दोनों के बीच के संबंध की पुष्टि हो रही है।