BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की फिल्मों में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। कच्चा बादाम पर डांस कर वायरल सेंसेशन बनीं एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा फिल्म रामायण में नजर आएंगी। उन्होंने खुद ही इसका खुलासा एल्विश यादव के पॉडकास्ट में किया। यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में आएगी। हालांकि रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा की इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अंजलि अपनी फैनडम के बीच इस कदर पॉपुलर हैं कि उनकी तस्वीरें और डांस वीडियोज मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जो अंजलि ने हाल ही शेयर की हैं।
अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं और उनकी अदाएं एकदम कातिलाना हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर अंजलि ने जो कैप्शन लिखा है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने लिखा, ‘सोच भले ही नई रखो, लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे हैं। वहीं, अंजलि अरोड़ा हाल ही एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं।
ये भी पढ़ें: अब मिस नहीं होंगी इंस्टाग्राम की मजेदार स्टोरीज, यूजर्स 24 घंटे के बाद भी देख सकेंगे हाइलाइट्स फीचर
एल्विश ने अंजलि अरोड़ा से पूछा था कि अगर उन्हें किसी दूसरे धर्म में शादी करने का मौका मिले, तो वह किस धर्म के लड़के से शादी करना चाहेंगी? जवाब में अंजलि अरोड़ा ने कहा था कि वह हिंदू या फिर सिख धर्म में शादी करना चाहेंगी।