BIJAPUR NEWS. रुक्मणि आश्रम धनोरा, आवासीय विद्यालय नैमेड और आवासीय विद्यालय भटवाड़ा में हफ्ते भर में तीन बच्चों की मौत ने बेहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है । इन घटनाओं के बीच आवासीय विद्यालय माटवाड़ा से दो बच्चे हफ्ते भर से गायब हैं, जिनका कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है ।
जिले में समग्र शिक्षा से संचालित आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है । धनोरा में फ़ूड पॉइज़निंग की घटना में एक बच्ची की मौत और 2 दर्जन से ज्यादा बीमार होनें की घटना के बाद नैमेड और भटवाडा पोटा केबिन में दो बच्चों की मौत और माटवाड़ा के दो बच्चों के लापता होने के बाद शिक्षा की व्यवस्था सवालों के घेरे में है । लेकिन इसे दुरुस्त करने कोई गंभीर प्रयास शासन प्रशासन करती दिख नहीं रही है।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
इस पर आश्रम अधीक्षक ने जांगला थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। वहीं आश्रम अनुदेशक ने इस मामले में बताया की दो बच्चे 10 तारीख के गायब हैं, अधीक्षक अभी निकले हैं, उनके परिवार की तरफ ढूंढ़ने गए हैं और इसकी रिपोर्ट जांगला थाना में दर्ज करा दिया गया है। वही ए एस आई ने बताया की पुलिस भी पतासाजी कर रही है।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर
विधानसभा में भी गूंजा था मामला
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भी बीते शुक्रवार को विधानसभा सभा में बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में अध्ययनरत बच्चों की हो रहे मौतों का मामला उठाया था। विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में कहा कि बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज के अभाव में लगातार मौतें हो रही है। पिछले दस माह में दस बच्चों की मौतें हो चुकी है। जिनमें से पाँच बच्चों की मौत तो मलेरिया से हुई है।