BILASPUR NEWS. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ये ठग इतने शातिर है कि पढ़े लिखे अफसर भी इनके झांसे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के सकरी थाना में आया है। जहां पर एलआईसी अधिकारी से जालसाजों ने बैंक अकाउंट का ऑनलाइन केवाईसी कराने के नाम पर अलग-अलग कर 26 लाख 74 हजार 701 रुपये की राशि ठग ली। पीड़ित अधिकारी ने इसकी शिकायत थाने में की है।
ये भी पढ़ेंःकोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव में निदेशक बिरंची दास, SECL के प्रयासों की दी जानकारी
बता दें, मामला सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी का है। जहां पर एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत जॉनसन एक्का रहते है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उनके साथ ठगी होने की जानकारी पुलिस को दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर की दोपहर को जब वे अपने घर पर थे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर बात कर रहे युवक ने खुद को एक्सिस बैंक के व्यापार विहार बिलासपुर शाखा का अधिकारी बताया और बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने के लिए अधिकारी को बुलाया। उसने यह भी कहा कि यदि आप ब्रांच में नहीं आ सकते तो घर बैठे भी आपका केवाईसी ऑनलाइन हो जाएगा।
इस पर एलआईसी अधिकारी ने हामी भरते हुए केवाईसी कराने की बात कहीं। ठग ने अधिकारी से एटीएम कार्ड, पैन कार्ड के साथ ओटीपी की जानकारी मांग ली। फिर दोपहर तक अपडेट होने की बात कहते हुए फोन रख दिया। इसके बाद एलआईसी अधिकारी 10 दिसंबर को फिर से उसी नंबर पर फोन लगाया और पूछा कि केवाईसी अपडेट हो गया है क्या, तो ठग ने उन्हें ब्रांच में जाकर पता कर लेने की बता कहीं।
ये भी पढ़ेंःबालोद में ट्रक-SUV की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत…जानिए कैसे हुआ हादसा
इस पर जब ठग एक्सिस बैंक के व्यापार विहार शाखा में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि उनके अकाउंट से पूरे 26 लाख 74 हजार 701 रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। इतना ही नहीं ठगों ने क्रेडिट कार्ड से भी खरीदारी की है। पीड़ित अफसर ने इस सब के बाद पुलिस में जाकर सारी बातें बताई और अज्ञात ठगों के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है साइबर सेल की सहायता से ठगों का पता लगाने में जुट गई है।
बार-बार किया जा रहा एलर्ट
इस तरह के मामले अनेकों हो चुके है और हो भी रहे हैं। इस पर पुलिस ने कई बार सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को सावधान रहने के लिए सूचना दी है। किसी भी अनजान की बातों में न आने की सलाह दी है। इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है।