RAIPUR NEWS. महाराष्ट्र-झारखंड समेत देशभर में हुए उपचुनावों की गिनती शुरू हो गई है। इसी क्रम में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम मतों की गणना शुरू हो चुकी है, मत पत्रों की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी आगे रहे हैं, जबकि आकाश शर्मा पीछे रहे। वहीं अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे हैं। पहले राउंड में आकाश शर्मा को 2798 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 मत मिले हैं। पहले राउंड में भी भाजपा के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं।
वहीं, पहले राउंड में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी 1425 वोटों से आगे थे। पहले राउंड में BJP को 4871 मत और कांग्रेस को 3446 वोट मिले हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती जारी है, 3360 वोटों से BJP प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतगणना हुई थी, वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण यह देखना अब दिलचस्प हो गया है कि यहां पर जनता किसे अपना समर्थन देती है।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: सुकमा में बड़ी मुठभेड़…फोर्स ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, शव के साथ 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद, ऐसे चलाया ऑपरेशन
देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम का नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
बता दें कि छत्तीसगढ़ की मात्र एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की दो सीटों पर भी उपचुनाव है, जबकि यूपी की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। ये अधिकतर सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं। इनके साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है।