RAIGARH NEWS. रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के चूहकी मार के जंगल में तीन हाथियों की मौत हो गई। हाथियों की मौत 11 केवी लाइन की चपेट में आने से हुई है। मृत हाथियों में एक नर, एक मादा और एक शावक शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है।
हाथियों का शव तकरीबन दो दिन पुराना है। बताया जा रहा है आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर गए थे तब उन्हें दुर्गंध आई जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो तीन हाथी मृत पड़े हुए थे। पास में ही 11 केवी लाइन का तार टूटा पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने वन अमल को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। हाथियों के शवों का पंचनामा कर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े से इस इलाके में 60 से 70 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी देर रात जंगल से गांव की ओर रुख करते हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बावजूद भी वन विभाग से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है।
घटना के बाद वन विभाग के डीएफओ स्टाइलो मंडावी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शवों के पास बिजली का तार टूटा मिला है। शरीर में भी करंट से झुलसने के निशान है। प्रथम दृष्टया हाथियों की मौत करंट की वजह से हुई है। मामले की जांच की जा रही है