TEC NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर यूजर्स को काफी प्रभावित करते है। लगातार नए फीचर से व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ ही रही है। कंपनी नए फीचर लाकर उनके यूज करने के लिए यूजर्स को प्रेरित भी करता है। ज्यादातर लोग व्हाट्सएप में मैसेज व कॉलिंग के लिए खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ने कई नए फीचर इसके लिए लाए है। वहीं अब व्हाट्सएप कॉलिंग के फीचर में बदलाव करने वाला है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में View Once फीचर है कमाल, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
बता दें, व्हाट्सएप ने नया फीचर जारी किया है। इससे यूजर्स अब स्टेटस को लाइक कर सकते है। कॉलिंग यूआई में भी बदलाव किया गया है और कॉल टैब में फेवरेट और चैट फिल्टर्स जोड़े जा सकते हैं। इस नए फीचर को बीटा वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी का उद्देश्य एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का प्रयास है।
ये भी पढ़ेंः वेटिंग से मिलेगी राहत…अब झटपट बुक होगी तत्काल ट्रेन टिकट, इस टूल से करें बुकिंग
आकर्षित करेगा फीचर
व्हाट्सएप का यह खास फीचर लोगों को काफी आकर्षित करने वाला है। अब पुराने फीचर्स के बोरिंग होने के कारण बोरिंग भी लगता था। लेकिन अब नए फीचर से खूब मजा भी आएगा।
ये है खास फीचर
व्हाट्सएप के नए फीचर में यूजर्स एक्सपीरियंस काफी बेहतर बनाने का प्रयास है। कंपनी ने इस फीचर पर काफी समय से टेस्टिंच चल रहा था जो अब पूरा हो गया है और जल्द ही यह यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। इसके रोल आउट होते ही बीटा वर्जन में देखने को मिलेगा।
अब व्हाट्सएप स्टेटस देखने के साथ उन्हें लाइक भी कर पाएंगे। स्टेटस को अपने तरीके लाइक व कमेंट कर सकेंगे। ये बिल्कुल नया फीचर है जो अभी ही लाया गया है। इसके साथ ही अन्य फीचर को लाया गया है। इसमें यूजर्स कॉल टैब में फेवरेट और चैट फिल्टर्स को भी एड कर सकते हैं। अब अपने अनुसार से व्हाट्सएप में बदलाव कर सकते हैं।