RAIPUR. साय सरकार ने महतारी वंदन योजना में शामिल 70 लाख हितग्राहियों की जांच कर अपात्र लोगों की छंटनी करने का निर्णय लिया है। वहीं इस पर सियासत शुरू हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि रिजल्ट के बाद अब नए ढंग से पात्र और अपात्र तय होंगे।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की महतारी वंदन योजना के तहत सरकार बनी,अब सरकार लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद इस योजना में शामिल 70 लाख हितग्राहियों की फिर से जांच कर छटनी करने का निर्णय लिया है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है कि कई अपात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। शिकायत के आधार पर अब सभी आवेदनों की जांच की जाएगी। अगर कोई अपात्र को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो उसे हटाया जाएगा। साथ जिन पात्र लोगों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा था, उनसे फिर से आवेदन लिया जाएगा।
इधर इसको लेकर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि उन्हें शुरू से ही इस बात की आशंका थी। विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की थी। सभी विवाहित महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। विधानसभा के बाद वे अपने वादे से मुकर गए और महिलाओं के साथ छल किया और अब फिर से इसमें छटनी की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि अब रिजल्ट के बाद नए ढंग से पात्र -अपात्र घोषित करेंगे। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि BJP सरकार महतारी वंदन योजना को खत्म करने वाली है । महतारी वंदन योजना बंद होने से महिलाओं को दुख होगा।
विधानसभा चुनाव में की गई घोषणा के अनुसार इस योजना का लाभ नहीं मिलने से महिलाएं वैसे ही भाजपा से खफा है और अब इसमें छंटनी की जाती है तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में भाजपा को महिलाओं के नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।