BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है वहीं 15 लोग घायल हैं। कुम्हारी से डिस्टलरी फैक्ट्री मार्ग पर हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। बुधवार को तहसीलदार जांच करने केडिया डिस्टलरी पहुंचे।
वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित कई अधिकारी घटना स्थल पहुंचे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उच्च स्तरीय उपचार सुविधा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए।
बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आया। जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिए। हादसे में मारे गए कर्मचारियों और घायलों का सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
इसमें टिफिन डब्बा, कागजात, बैग, चप्पल-जूते सहित कई सामान शामिल है। बरसात के दिनों में यह खाई पानी से लबालब रहता है। यह रास्ता कुम्हारी बस्ती से होकर केडिया डिस्टलरी तक जाता है। यह सिंगल सड़क है।
दोनों तरफ गहरी खाई है और बीच से रास्ता है। सड़क पर कोई संकेतक भी नहीं है। सड़क कई बार बनी, लेकिन गुणवत्ता नहीं होने से उखड़ गई। इस सड़क पर नजर हटी और दुर्घटना घटी जैसी स्थिति है। जिम्मेदार अगर पहले सड़क पर ध्यान देते तो इतने लोगों की मौत नहीं होती।
घर लौटते वक्त हुआ था हादसा
मंगलवार रात करीब आठ बजे केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली बस खपरी कुम्हारी के पास पत्थर-मुरम खदान में गिर गई। सभी 8 बजे के बाद ड्यूटी खत्म कर बस से घर वापस लौट रहे थे।
इसी बीच कुम्हारी के निकट बस अनियंत्रित होकर 40 से 50 फीट खाई में गिर गई, जिसमें 12 लोगों की मौत की पुष्टि रात में ही की गई थी।दुर्ग कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी की बात कही गई है। वहीं घायलों के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी। SDM भिलाई-3 महेश कुमार राजपूत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। SDM 30 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देंगे।
रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती घायल
इस घटना में घायल रमेश यादव, गुरूमुख सिंग, निर्मल सिंग, देवेन्द्र सिंग, मोनिका वर्मा, उषा साहू, हस्तिना सिक्का, कुंती यादव, उर्मिला कौशल, सरजीत कौर को एम्स में भर्ती किया गया है। बिहारी लाल दुबे को मेकाहारा और कविता चौधरी, प्रदीप वाधी को ओम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
भीषण हादसे में इनकी हुई मौत
– शांति बाई देवांगन पति स्व.बिहारी लाल देवांगन (60 वर्ष) महमायापारा वार्ड 03 कुम्हारी
– सत्या बाई निषाद पति अभय निषाद (60 वर्ष) रामनगर कुम्हारी,
– राजू राम पिता रामवृक्ष नाई (49 वर्ष) सेवा समिति कैम्प-2 भिलाई
– पुष्पा देवी पटेल पति फूलचंद पटेल (50 वर्ष) पता जोन 3 खुर्सीपार, भिलाई
– कमलेश देशलहरा पिता तुलसी राम देशलहरे (35 वर्ष) सेक्टर 4 सड़क 28 म.नं. 26 भिलाई
– निखु भाई पटेल पिता मदन भाई पटेल (63 वर्ष) पता सेक्टर-2, भिलाई नगर
– परमानंद तिवारी पिता स्व. वासुदेव तिवारी (55 वर्ष) हाउसिंग बोर्ड दादर रोड चरोदा थाना भिलाई -3
– त्रिभुवन पाण्डेय पिता स्व. जय किसन पाण्डेय (55 वर्ष) पता प्रगति नगर रिसाली भिलाई
– बिहारी यादव पिता भूखन यादव (60 वर्ष) शास्त्री नगर भिलाई
– मनोज कुमार ध्रुव पिता मनाराम ध्रुव (43 वर्ष) पत्ता म.नं. 858/4 ड्रीम सिटी वार्ड-7 भिलाई उमदा रोड
– अमित सिन्हा पिता मोहन लाल सिन्हा (40 वर्ष) पता शंकर नगर वार्ड-11 थाना मोहन नगर जिला-दुर्ग
– कृष्णा साहू पिता टोंका साहू (45 वर्ष) पता-केनाल रोड जोन-2 खुर्सीपार, थाना खुर्सीपार