BHILAI. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई में कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कई महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह प्लेसमेंट कैंपस PATRA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप ने आयोजित किया। इसमें कुल 27 छात्रों का कैंपस सलेक्शन हुआ।
बता दें, इस कैंपस प्लेसमेंट में कुल 285 छात्रों ने पंजीयन कराया। इसमें चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से छात्रों को गुजरना पड़ा। साक्षात्कार में कुल 27 छात्रों का चयन किया गया।
चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डाॅ.ए.के. झा, कुलसचिव पीके मिश्रा, यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट निदेशक प्रोफेसर डाॅ.सुशील चंद्र तिवारी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ.विमल कुमार, संयोजक धीरेन्द्र पराते ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सदस्य
डाॅ.सैफाली माथुर एवं झाकेश्वर प्रसाद PATRA इंडिया प्राइवेट लिमिटैड एचआर विकास त्रिपाठी व अन्य सदस्यों के उपस्थिति में किया गया।
तकनीकी चर्चा भी हुई
इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक साझा चर्चा का आयोजन भी इस दौरान किया गया। इसमें ई-गवर्नेस, ई-कामर्स, सूचना एवं तकनीक, साफ्टवेयर-हार्डवेयर, साइबर सुरक्षा के साथ मानव संसाधन विकास पर साझा कार्य करने पर चर्चा की गई।
इस चर्चा में कुलपति प्रोफेसर डाॅ.ए.के. झा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद तुरंत रोजगार प्राप्त करना चाहता है। रोजगार प्राप्त करने की इस प्रक्रिया में कैंपस प्लेसमेंट बहुत ही अमह भूमिका निभाती है।
इसके माध्यम से छात्रों को शीघ्र ही रोजगार प्राप्त हो जाती है।
कुलसचिव पीके मिश्रा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में हार्ड स्किल्स, साफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स में महारत हासिल करना जरूरी है। इस ओर हमारी यूनिवर्सिटी निरंतर प्रयासरत है।