BILASPUR.छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने रानू साहू के जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रानू साहू कोल घोटाला मामले में जेल में बंद है और जमानत के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन गुरूवार को याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब रानू साहू को जेल में ही समय बिताना होगा।
बता दें, कोल घोटाला मामले में आईएएस रानू साहू को वर्ष 2023 के जुलाई महीने में ईडी ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया था। तब से ही रानू साहू रायपुर के जेल में बंद है। उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसकी पहले भी सुनवाई हुई लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था लेकिन गुरूवार को जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में सुरक्षित रखे फैसले पर आर्डर किया गया है।
आयकर विभाग ने मारा था घर-दफ्तर में छापा
रानू साहू को ईडी ने 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था कोयला स्केम मामले में उनके घर व दफ्तर में वर्ष 2022 में छापा मारा गया था। जिसके बाद ईडी ने इस मामले में रानू साहू को लंबे समय तक पूछताछ के लिए बुलाया। फिर हिरासत में लिया।
कोल लेवी मामले में संलिप्तता
ईडी ने कथित कोल लेवी मामले में छानबीन व पूछताछ में आईएएस रानू साहू पर आरोप लगाया कि कोरबा कलेक्टर रहते हुए संलिप्तता पायी गई थी। इसके अलावा इनके ऊपर आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप भी लगे थे।